लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज रविवार का दिन भारत की शक्ति को और मजबूत करने वाला ऐतिहासिक दिन रहा। आज के दिन लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की ताकत को और बढ़ाने के लिए डिफेंस इंड्यूटियल कॉरिडोर में ब्रह्मोस (Brahmos) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट का वर्जुअली उद्घाटन किया गया है।
बताया गया है कि इस यूनिट को हर साल 80 से 100 मिसाइलों के प्रोडक्शन के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शामिल थे। इस मौके पर सीएम ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की झलक देखने को मिली थी अगर नहीं देखी तो किसी पाकिस्तानी से पूछ लेना कि ब्रह्मोस मिसाइल का असर क्या होता है। अब आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है।
सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है, जो कभी सीधी नहीं हो सकती। अब इसे कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे भारत को पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा।
इसके उन्होंने कहा, हमने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए दो सौ एकड़ जमीन दी और अब यहां ब्रह्मोस बनना शुरू होगा। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए से दुनिया को एक संदेश दे दिया है कि पाकिस्तान प्यार की भाषा मानने वाले नहीं है, उनको उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार होना होगा।