41 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

लखीमपुर खीरी में बोले सीएम योगी: नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेगा भी नहीं

Must read

लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने शारदा नदी में ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बोट में सवार होकर शारदा नदी में ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन कार्यों का निरीक्षण कर, बाढ़ की मार झेल चुके इस इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पहलगाम हमले पर चर्चा करते हुए कहा कि “हमारे समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास पर आधारित है। यह गरीबों के कल्याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है। लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने की हिमाकत करता है तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत नया भारत उसे उसकी भाषा में ही जवाब देने के लिए तैयार है।”

“नया भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई उसकी सुरक्षा को चुनौती देगा, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं।”

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सुरक्षा, सेवा और सुशासन का एक नया मॉडल खड़ा किया है, जो विकास, गरीब कल्याण और सभी नागरिकों की सुरक्षा पर आधारित है। उन्होंने दोहराया कि अगर कोई देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा, तो ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। “नया भारत वही भाषा बोलने में सक्षम है जो उसके विरोधी समझते हैं,”

लखीमपुर खीरी को मिलेगा नया एयरपोर्ट:

लखीमपुर खीरी में विकास की नई रफ्तार देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिले में जल्द ही एक एयरपोर्ट का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि दुधवा नेशनल पार्क जैसे पर्यटन स्थलों की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए यहां एयरपोर्ट की जरूरत महसूस की गई है। एयरपोर्ट के लिए जमीन के निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सीएम योगी ने कहा, “जब लखनऊ का तापमान 48 डिग्री होता है, तब दुधवा में यह महज 38 डिग्री रहता है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और अनुकूल मौसम पर्यटकों को आकर्षित करेगा। एयरपोर्ट बनने से देश-विदेश से लोग गोला गोकर्णनाथ और दुधवा नेशनल पार्क तक आसानी से पहुंच सकेंगे।” उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार अमन गिरी के आमंत्रण पर वह आए थे और तब गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था। गोला में काशी की तर्ज पर “छोटी काशी” के रूप में कॉरिडोर का विकास हो रहा है।

सपा-कांग्रेस पर सीएम योगी का तीखा हमला: “जाति के नाम पर देश को बांटने का प्रयास”

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जाति के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही हैं। ये लोग छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करते हैं और औरंगजेब जैसे क्रूर शासक का महिमा मंडन करते हैं।”

सीएम योगी ने कहा कि इतिहास में औरंगजेब जैसा अत्याचारी शासक नहीं हुआ, जो जजिया कर लगाकर हिन्दुओं पर अत्याचार करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी बाबर और जिन्ना की तारीफ करती है, जिन्होंने भारत को बांटने और मंदिरों को तोड़ने का काम किया था।

“सपा राणा सांगा और सरदार पटेल जैसे राष्ट्रनायकों का अपमान करती है और देश के गद्दारों का गुणगान करती है,”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article