14 C
Lucknow
Sunday, February 23, 2025

मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के बीते तीन दिनों की स्थिति की समीक्षा की

Must read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज अपने सरकारी आवास पर महाकुम्भ के बीते तीन दिनों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम स्नान के लिए 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दिन 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ लिया। इसके दृष्टिगत उन्होंने रेलवे से संवाद स्थापित कर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित करने की बात की। साथ ही, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए नियमित और विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति को सुधारने की आवश्यकता जताई और बसों, शटल बसों तथा इलेक्ट्रिक बसों के निरंतर संचालन पर जोर दिया। इसके अलावा, शौचालयों की नियमित सफाई, घाटों की बैरिकेडिंग और सभी सेक्टरों में 24 घंटे बिजली एवं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.पी. गोयल, पुलिस महानिदेशक श्री प्रशान्त कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री आशीष कुमार गोयल और निदेशक सूचना श्री शिशिर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article