– प्रदेश में आज लगेंगे 37 करोड़ पौधे, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की ओर एक नया संदेश दिया। इस अवसर पर प्रदेशभर में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने की ओर अग्रसर है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि–
“मां के नाम एक पेड़ लगाना केवल भावनात्मक जुड़ाव नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण की सौगात है।”
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अभियान के तहत अब तक 14.80 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, और आज का दिन इस मुहिम को नई ऐतिहासिक ऊंचाई देने जा रहा है। वृक्षारोपण का यह महाअभियान अयोध्या सहित प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों, गांवों, स्कूलों, अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में चलाया जा रहा है। 26 विभागों की संयुक्त भागीदारी और आम जनता की सहभागिता से यह कार्यक्रम लोक अभियान का रूप ले चुका है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, स्वयंसेवी संगठन, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारी भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि–
“हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसे पेड़ बनने तक संरक्षित करे। यही सच्ची सेवा है प्रकृति की और मां के नाम की।”