34.6 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

CM योगी ने सावन के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक और हवन पूजन

Must read

आज (11 जुलाई) से पवित्र सावन माह की शुरुआत हो गयी है। सावन के पहले दिन, यूपी के सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन किया। भगवान शिव से सभी नागरिकों के स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना की।

यह अनुष्ठान पवित्र मंत्रों के साथ संपन्न हुआ और इसमें जल, दूध और मौसमी फलों के रस का भोग लगाया गया। जिससे सावन माह की आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण शुरुआत हुई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विश्वोद्भवस्थितिलयादिषु हेतुमेकं गौरीपतिं विदिततत्त्वमनन्तकीर्तिम्। मायाश्रयं विगतमायमचिन्त्यरूपं बोधस्वरूपममलं हि शिवं नमामि।। भगवान भोलेनाथ की आराधना को समर्पित पावन श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! देवाधिदेव महादेव चराचर जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है। ॐ नमः शिवाय!”

पवित्र श्रावण मास के पहले दिन आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वाराणसी के संभागीय आयुक्त ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article