लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने छठ महापर्व 2025 (Chhath festival) पर सोमवार शाम को लखनऊ में लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला पार्क स्थित छठ घाट पहुंचकर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की बधाई दी और साथ ही सरोवर को स्वच्छ बनाने की अपील करते हुए कहा कि एक से डेढ़ वर्ष में सभी नालों को गोमती में गिरने से रोका जाए। जहां तक गोमती का प्रवाह है, इसे स्वच्छ बनाया जाए। इससे पहले योगी ने छठी मैया और सूर्यदेव को श्रद्धापूर्वक नमन किया। गोमती की आरती की, दीप प्रज्वलित किए और दुग्ध अर्पित कर पूजा-अर्चना की। वहीं, गोमती तट पर सीएम को देखकर वहां मौजूद लोगों ने भी जय श्रीराम के नारे लगाए।


