24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना

Must read

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने वाराणसी दौरे पर है। इस दौरान सीएम योगी ने बाबा काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) मंदिर और काल भैरव मंदिर (Kaal Bhairav temples) में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सतुआ बाबा नीम भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर उत्तर प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

सर्किट हाउस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए। जहां, उन्होंने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ दर्शन पूजन किया। इस दौरान योगी ने सावन में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाएं का स्थलीय निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने सीएम योगी के वाराणसी दौरे को लेकर सारी तैयारियां कर ली थी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। समीक्षा बैठक मद्देनजर सभी अधिकारियों ने अपने स्तर पर तैयारियां की थी।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article