लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 25 से 29 सितम्बर तक होने जा रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इस भव्य आयोजन की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूपी की ब्रांडिंग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का यह सुनहरा अवसर किसी भी कीमत पर चूकना नहीं चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का UPITS प्रदेश की समृद्ध परंपरा, औद्योगिक सामर्थ्य और वैश्विक निवेश क्षमता को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितम्बर को पांच दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।
आयोजन समिति के अनुसार, अब तक देश-विदेश के 500 से अधिक बड़े खरीदार अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुके हैं। वहीं, 2500 से ज्यादा एक्ज़िबिटर्स पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें एमएसएमई से लेकर बड़े औद्योगिक समूह शामिल हैं।
इस बार रूस को पार्टनर कंट्री के रूप में जोड़ा गया है। आयोजन में रूसी कंपनियां और निवेशक शामिल होंगे, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक और औद्योगिक रिश्ते और मजबूत होने की उम्मीद है।
UPITS का सबसे बड़ा आकर्षण होगा खादी केंद्रित फैशन शो, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, फिक्की (FICCI) और इरडा (IRDA) द्वारा विशेष नॉलेज सेशन आयोजित होंगे, जिनमें उद्योग, वित्त और नीति से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा होगी।
सीएम का निर्देश – बने प्रदेश की ब्रांडिंग का ग्लोबल प्लेटफॉर्म
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)’ योजना, हस्तशिल्प, कृषि आधारित उत्पाद और स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम साबित होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी व्यवस्थाएँ विश्वस्तरीय हों और प्रतिभागियों को यूपी की संस्कृति व आतिथ्य का उत्कृष्ट अनुभव मिले






