– राजकीय पॉलिटेक्निक, घुघुलपुर में कार्यक्रम
– विकास परियोजनाओं से होगा जिले का कायाकल्प
बलरामपुर, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 28 सितंबर, 2025 को बलरामपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक, घुघुलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जिले की ₹825 करोड़ की कुल 124 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि ये परियोजनाएं बलरामपुर के सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पहले ही दो परियोजनाओं का शिलान्यास सफलतापूर्वक हो चुका है।
कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों और स्थानीय जनता ने भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि जिले में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों दोनों का जीवन स्तर बेहतर होगा और बलरामपुर को उत्तर प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने परियोजनाओं की प्रगति और उनके लाभों के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।