19 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम योगी का संदेश : युवा ही भारत की सबसे बड़ी ताकत

Must read

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ (CM Yog)i ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारत और भारतीयता को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने वाले युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Dayके अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय युवा सम्मान एवं युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम में सहभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को आत्मनिर्भर, ऊर्जावान और नवाचार से जुड़ा बताते हुए कहा कि “युवा ही राष्ट्र की दिशा और दशा तय करता है।”

खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत

5 मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण

3 ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक खेल अवसंरचना के विस्तार से उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई खेल प्रतिभाएं देगा।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न जनपदों से आए युवाओं द्वारा लगाए गए स्टार्टअप, नवाचार और स्वदेशी उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग दे रही है और युवा उद्यमी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दे रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रदान कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण का मार्ग दिखाते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वामी विवेकानंद ने जिस आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण की बात की थी, वही आज के युवा की सबसे बड़ी पूंजी है। उत्तर प्रदेश का युवा जब आगे बढ़ेगा, तभी भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका में और सशक्त होगा।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी, स्टार्टअप उद्यमी, छात्र और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article