लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज जनपद वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम (Janta Darshan program) में लोगों की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने जनता को उनकी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों को मौके पर मौजूद मण्डलायुक्त एस0 राजलिंगम एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को उपलब्ध कराते हुए लोगों की समस्याओं का त्वरित ढंग से प्राथमिकता के साथ गुणवत्तायुक्त समाधान सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कई मामलों में लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, जनपद वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।