मथुरा| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी सुनील को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि जब पुलिस टीम उसे अरेस्ट करने पहुंची तो वह अचानक पिस्तौल लेकर घर की छत पर चढ़ गया और घंटों तक पुलिस को छकाता रहा।
सूत्रों के मुताबिक, मथुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला शख्स सुनील अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन गिरफ्तारी का आभास होते ही सुनील पिस्तौल लेकर छत पर चढ़ गया और पुलिस को डराने की कोशिश की।
आस-पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने पहले आरोपी को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो टीम ने रणनीति बदलते हुए उसे चारों ओर से घेर लिया। लंबे प्रयासों और धैर्य के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी को काबू में कर लिया और पिस्तौल भी बरामद कर ली।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुनील ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने धमकी क्यों दी और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह या साजिश तो नहीं है।
मथुरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुनील के खिलाफ पहले से भी आपराधिक प्रवृत्ति के मामलों की जानकारी मिली है। फिलहाल उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गई है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।