लखनऊ| राजधानी में गरीबों और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए खुशखबरी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 5,000 नए सस्ते आवास बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
हर फ्लैट की कीमत लगभग 10 लाख रुपये तय की गई है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आसानी से घर मिल सके।
नई योजना के लिए एलडीए प्रशासन तेजी से जमीन तलाशने में जुट गया है।
जानकारी के मुताबिक, डालीबाग में हुई पिछली ड्रॉ योजना में 8,184 आवेदकों में से केवल 72 लोगों को ही आवास मिला था। इससे हजारों लोगों को निराशा हाथ लगी थी।
इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिया कि नए वित्तीय वर्ष में बड़ी संख्या में गरीबों को छत मिले।
एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि अर्जन विभाग को जमीन चिह्नित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यह आवास परियोजना मुख्य रूप से अनंत नगर, नैमिष नगर और वरुण विहार क्षेत्रों में विकसित की जाएगी।
इन फ्लैट्स में सभी मूलभूत सुविधाएं जल, बिजली, सीवर और परिवहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार का लक्ष्य है कि आगामी डेढ़ वर्ष के भीतर ये सभी आवास तैयार कर ‘सभी को घर’ के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
शहरी गरीबों के लिए यह योजना एक बड़ी राहत साबित हो सकती है।






