गोरखपुर दौरे के पांचवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद बच्चों को बुलाकर उन्हें चॉकलेट दी और उनका हालचाल पूछा। इसके बाद सीएम योगी ने जनता दर्शन का आयोजन किया, जहां दूर-दूर से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
जनता दर्शन में सीएम ने लोगों की फरियाद सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। इस दौरान गोरखपुर प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि सरकार हर नागरिक की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर करेगी। गोरखनाथ मंदिर परिसर में माहौल बेहद सौहार्दपूर्ण और विश्वास से भरा रहा।