मुख्यमंत्री योगी का 2047 का संकल्प — “विकसित भारत के विकसित उत्तर प्रदेश” का विजन और आम नागरिक की भूमिका

0
20

लखनऊ — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा में नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमें 2047 तक उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि हर नागरिक, हर संगठन और निजी क्षेत्र की साझेदारी से ही संभव है।
सीएम ने विकास के कई आयाम गिनाये — आधारभूत संरचना, रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य, औद्योगिक निवेश और ग्राम स्तर पर कौशल विकास — और इन सब में तेजी लाने के लिए योजनाबद्ध कार्ययोजना अपनाने का आह्वान किया। उनका संदेश था कि 2047 का लक्षय राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में महत्व रखता है और प्रदेश का योगदान निर्णायक होना चाहिए।
विशेषज्ञों का कहना है कि 2047 तक का रोडमैप प्रभावी तब होगा जब राज्य की नीति-निर्माण प्रक्रिया में निवेश-दोस्त माहौल, बुनियादी ढांचे का समुचित विकास और मानव पूँजी में समतोल सुधार सुनिश्चित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here