शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर व्यापारियों व उपभोक्ताओं से जुड़े Next Gen GST के मुद्दे पर चर्चा
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर Gorakhpur में Next Gen GST के संदर्भ में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से संवाद किया।
योगी ने कहा कि कर व्यवस्था को सरल, पारदर्शी और तकनीक आधारित बनाने के लिए सरकार Next Gen GST को लेकर काम कर रही है। इससे व्यापारियों को कारोबार में आसानी होगी और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नई व्यवस्था व्यापारियों की समस्याओं को कम करने के साथ-साथ राजस्व वृद्धि और विकास में भी सहायक होगी।
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता से कारोबार करने का आह्वान किया तथा कहा कि राज्य सरकार उनके हितों की सुरक्षा के लिए लगातार कदम उठा रही है।