32.3 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

सीएम योगी ने केजीएमयू में 1 हजार करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Must read

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि KGMU प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के एक प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों (reputed medical institutions) में से एक है। आज KGMU को लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न सुविधाओं की सौगात प्राप्त हुई है। लोकमंगल की कामना के लिए स्थापित KGMU संस्थान समय के अनुरूप अपने कार्यों को सम्पादित कर रहा है।

मुख्यमंत्री किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लगभग 01 हजार करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सेण्टर फॉर ऑर्थोपैडिक सुपर स्पेशियलिटी, न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग तथा न्यू गेस्ट हाउस के ऊपर अतिरिक्त तल के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने जनरल सर्जरी विभाग के नवीन भवन, 500 बेड की क्षमता के ट्रॉमा सेण्टर विस्तार एवं पेशेन्ट यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स, नवीन प्रशासनिक भवन तथा डायग्नोस्टिक सेण्टर एवं पेशेन्ट रिलेटिव एक्मोडेशन फैसिलिटी ब्लॉक का शिलान्यास किया। उन्होंने लोकार्पित भवनों का निरीक्षण किया और मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि के0जी0एम0यू0 ने अपने 120 वर्ष की शानदार यात्रा में अनेक मील के पत्थर खड़े किये हैं। के0जी0एम0यू0 में पूरे प्रदेश, अगल-बगल के राज्यों व नेपाल राष्ट्र से भी बहुत सारे मरीज इलाज के लिए आते हैं, क्योंकि मरीजों व उनके परिजन को के0जी0एम0यू0 के ऊपर विश्वास है कि वह वहां से स्वस्थ होकर वापस जाएंगे।

के0जी0एम0यू0 प्रदेश का एकमात्र चिकित्सा संस्थान है, जिसने पिछली सदी और वर्तमान सदी में दो बड़ी महामारियों का सामना किया है। पिछली सदी में आई महामारी के समय के0जी0एम0यू0 शैशवावस्था में था। इस सदी की कोरोना महामारी में के0जी0एम0यू0 पहला संस्थान था, जिसने इस बीमारी से लड़ने के लिए अपने आप को जांच की सुविधा का केन्द्र बनाया। कोविड-19 की जांच की सुविधा के0जी0एम0यू0 से ही प्रारम्भ हुई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि के0जी0एम0यू0 में पढ़ना यहां फैकल्टी मेम्बर बनना, यहां की गतिविधियों में शामिल होना, चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले हर व्यक्ति की प्रगति का सूचक है। अपने 120 वर्षों के सफर में के0जी0एम0यू0 ने मरीजों की उल्लेखनीय सेवा की है। हम सभी को मरीज को नारायण मानते हुए उसकी सेवा करनी चाहिए।

कार्यक्रम को चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, के0जी0एम0यू0 की कुलपति प्रो0 सोनिया नित्यानंद ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रति कुलपति प्रो0 अपजीत कौर, कार्यक्रम संयोजक प्रो0 के0के0 सिंह, के0जी0एम0यू0 के आचार्य, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article