क्षेत्रीय अधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वेक्षण और राहत वितरण की निगरानी के आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी, तेज बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात से प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आपदाकालीन हालात में प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करें, नुकसान का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और राहत कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आपदा के कारण यदि जनहानि अथवा पशुहानि हुई हो तो प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने जल भराव की स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित जल निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्राकृतिक आपदा की हर स्थिति में नागरिकों को शीघ्र राहत मिले और प्रशासनिक अमला सतत् रूप से जनता के साथ खड़ा नजर आए।