लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विशाल सिंह चंचल की मौजूदगी में Ghazipur की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मृतक सियाराम उपाध्याय के पिता और भाई ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों से गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि SIT को पूरी स्वतंत्रता और अधिकार दिए गए हैं ताकि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो सके।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि SIT की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि न्याय की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी, जिससे दोषियों को बख्शा न जा सके।
विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष परिजनों की पीड़ा रखी और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।