40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 2,500 युवाओं को ₹100 करोड़ का ऋण वितरित किया

Must read

– ओडीओपी योजना के तहत 2,100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट भी दी गई

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के 2,500 लाभार्थियों को ₹100 करोड़ का ऋण वितरित किया। इस अवसर पर एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत 2,100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अभियान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश सरकार युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान कर रही है, जिससे वे स्वरोजगार शुरू कर सकें।

मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “प्रदेश के हर युवा को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है। यह ऋण सहायता युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी।
मुख्यमंत्री ने एक जनपद-एक उत्पाद (ODOP) योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हर जिले के पारंपरिक और विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2,100 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को टूलकिट वितरित की गई, जिससे वे अपने हुनर को और निखार सकें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article