– संत परंपरा और शिष्य धर्म का किया पालन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने संत परंपरा के अनुसार अपने गुरुओं को नमन कर शिष्य धर्म का निर्वहन किया। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
मुख्यमंत्री योगी, जो स्वयं नाथ संप्रदाय के महंत हैं, ने गुरु गोरक्षनाथ के चरणों में पुष्प अर्पित किए और विधिपूर्वक पूजा संपन्न की। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में सभी वैदिक मंत्रों के साथ विशेष पूजन और हवन भी किया।
श्रद्धालुओं से भी की मुलाकात
पूजा के बाद सीएम योगी ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से संवाद किया और सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संतों और साधुओं का आशीर्वाद भी लिया।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि गुरु जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पथप्रदर्शक होता है। गुरु का सम्मान करना भारतीय संस्कृति की आत्मा है और आज के दिन हमें अपने जीवन में गुरुओं के योगदान को याद कर कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए।
गोरखनाथ मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर विशेष आयोजन किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री की पूजा ने इसे और भी भावनात्मक और भव्य बना दिया।