लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने छठ पर्व (Chhath Puja) के अवसर पर एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदेशवासियों को बधाई दी और उनकी खुशहाली की कामना की।
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, “लोकआस्था, प्रकृति प्रेम और सूर्योपासना का महापर्व छठ पर मैं सभी माता-बहनों और भोजपुरी समाज के लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। छठी मैया के आशीर्वाद से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख और खुशहाली बनी रहे, यही मेरी प्रार्थना है। जय जय छठी मैया।”
महापर्व ‘छठ’ पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छठी मैया के आशीर्वाद से राज्य में सुख-समृद्धि आए और सभी का जीवन खुशहाल हो।
छठ पर्व को लेकर प्रदेश भर में शासन-प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।