लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की 480वीं जयंती के अवसर पर सीएम योगी (CM Yogi) ने उनके सम्मान में आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का त्याग, बलिदान और वीरता हमारे लिए एक अमूल्य धरोहर है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्ततम चौराहा हुसैनगंज (Hussainganj) चौराहे का नाम बदल दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके जयंती के अवसर पर हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकरअब इसे महराणा प्रताप चौराहे के नाम देने का ऐलान करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान योगी ने हुसैनगंज चौराहे पर लगी महाराणा की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण और साफ सफाई के भी निर्देश दिए और कहा है कि अब इसे महराणा प्रताप चौराहे के नाम जाना जाएगा।
इसके आगे उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप एक युग पुरुष और हमारे पूर्वज थे। उनकी विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी सभी भारतीय नागरिकों की है। इसके आगे सीएम ने कहा, नायक तो महाराणा प्रताप है अकबर नायक नहीं हो सकते। जो लोग राष्ट्र नायकों का सम्मान नहीं कर सकते हुए वह किसी का सम्मान नहीं कर सकते। महाराणा प्रताप ने समाज के हर तबके को एकजुट किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठता हम सभी के लिए आदर्श है।