34.1 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

धर्मांतरण मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

Must read

– ‘राष्ट्रविरोधी साजिशों का पर्दाफाश कर रही है सरकार, विदेश से हो रही फंडिंग’

लखनऊ। बलरामपुर में सामने आए धर्मांतरण प्रकरण ने उत्तर प्रदेश की राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर मुद्दे पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “हम राष्ट्रविरोधी साजिशों का पर्दाफाश कर रहे हैं, और धर्मांतरण जैसी घिनौनी योजनाएं रचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मांतरण का आरोपी गिरफ्तार किया गया है, जो विदेशी फंडिंग के जरिए देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की साजिश रच रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खातों में करीब 100 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिली है, जो धर्मांतरण के लिए उपयोग किए जा रहे थे।

मुख्यमंत्री ने बलरामपुर के मामले को “राष्ट्रविरोधी एजेंडा” का हिस्सा बताया और कहा कि राज्य सरकार ऐसी ताकतों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।

सूत्रों के मुताबिक, मामला एनआईए और एटीएस की जांच के दायरे में है। प्रदेश स्तर पर कई जिलों में संदिग्ध गतिविधियों की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article