गोरखपुर। जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण ठंड के बावजूद सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन कर जनसेवा का संदेश दिया। प्रतिकूल मौसम में भी मुख्यमंत्री पूरे समर्पण के साथ लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे और स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है, सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों से सीधे संवाद किया। वे कुर्सियों पर बैठे लोगों तक स्वयं पहुंचे और एक-एक कर सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं। समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर प्रार्थना पत्र पर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक ढंग से हो।
जनता से आत्मीय संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ सुनना नहीं, बल्कि हर समस्या का स्थायी समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी पीड़ित को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें और शिकायतकर्ता को न्याय मिले। जमीन कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि दबंगों और माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और गरीबों को उजाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। जहां पैमाइश की आवश्यकता हो, वहां तत्काल पैमाइश कराकर विवाद का निस्तारण कराया जाए।
इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि धन की कमी किसी के उपचार में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर शासन को भेजी जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराई जा सके। पारिवारिक विवादों के मामलों में भी मुख्यमंत्री ने उभयपक्षों से संवाद कर सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह रुख स्पष्ट रूप से नजर आया कि सरकार आम जन की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। प्रचंड ठंड में भी जनता के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया कि प्रदेश की जनता अकेली नहीं है और हर संकट में सरकार उनके साथ खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here