मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएँ

0
11

अधिकारियों को मिले त्वरित निस्तारण के निर्देश, 5-कालिदास मार्ग पर उमड़ी भीड़

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन में प्रदेशभर से आए लोगों की शिकायतें और समस्याएँ सुनकर संबंधित विभागों को तत्काल एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए। भीड़-भाड़ के बावजूद मुख्यमंत्री प्रत्येक फरियादी से स्वयं मिले, उनकी अर्जियाँ लीं और अधिकारियों को सीधे फीडबैक के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि “जनता की समस्या का समाधान ही सरकार का उद्देश्य है। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी पीड़ित को न्याय पाने में देरी न हो और सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री से मिलने वालों में ज़मीन विवाद, आर्थिक सहायता, चिकित्सा उपचार, नौकरी, पेंशन, पुलिस-प्रशासनिक कार्रवाई और स्थानीय स्तर पर हो रही अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।
जनता दर्शन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे। दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना असुविधा के मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सके।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि
“प्रत्येक विभाग जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। शिकायतों का निस्तारण उतनी ही तत्परता से किया जाए, जितनी अपेक्षा जनता सरकार से करती है।”
जनता दर्शन कार्यक्रम लगातार इस बात का संकेत दे रहा है कि सरकार जनता के सीधे संपर्क में रहकर ग्राउंड लेवल पर समस्याओं को समझते हुए समाधान दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here