– हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़, जनसभा में CM का जोरदार संबोधन
– कल्याण सिंह के योगदान को किया नमन, हिंदुत्व और राष्ट्रवाद को बताया मार्गदर्शक
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की चतुर्थ पुण्यतिथि एवं तृतीय हिंदू गौरव दिवस के अवसर पर गुरुवार को अलीगढ़ में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, जिससे पूरा आयोजन स्थल खचाखच भर गया।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि कल्याण सिंह जी ने जीवनभर रामभक्तों और हिंदू समाज की आस्था के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि बाबूजी का योगदान न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के राजनीतिक और सांस्कृतिक इतिहास में अमिट है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कल्याण सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय और संग्रहालय की स्थापना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबूजी की स्मृतियां आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।
सूत्रों के अनुसार, अलीगढ़ के इस कार्यक्रम में लगभग 50 हज़ार से अधिक लोगों की मौजूदगी रही। मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने भी बाबूजी के योगदान को याद किया।
सीएम योगी ने अपने भाषण में विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति कर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा सबको साथ लेकर “सबका विकास” के रास्ते पर चल रही है।