ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा दौरे पर रहेंगे। उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त और अहम माना जा रहा है।
कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर 1:30 बजे गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (GBU) पहुँचेंगे। वहाँ से वे सीधे एक्सपो मार्ट का रुख करेंगे। एक्सपो मार्ट और आसपास के क्षेत्रों में पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीएम योगी यहाँ 25 से 29 सितंबर तक होने वाले ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस ट्रेड शो का तीसरा संस्करण बेहद खास है क्योंकि इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
सीएम योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और सुरक्षा से लेकर आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। दौरे के बाद मुख्यमंत्री शाम 3 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे।