29.8 C
Lucknow
Monday, May 5, 2025

Pahalgam हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला

Must read

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शनिवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद सीएम और पीएम की यह पहली मुलाकात हुई और वहां के हालात के साथ साथ सुरक्षा स्थिति सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब 30 मिनट तक चली।

उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं और केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने के संकेत दे चुकी है। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम (Pahalgam) हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति और पर्यटकों और पर्यटन उद्योग के लिए स्थिति को स्थिर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

बैठक से पहले नेशनल कांफ्रेंस (NC) से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनको केंद्र सरकार के किसी भी निर्णय में जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा देंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKN) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए लोगों से आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील की।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article