29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

सीएम मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर की बात

Must read

नई दिल्ली: ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी (CM Mohan Charan Majhi) ने शनिवार को नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात कर राज्य में विकास परियोजनाओं (development works) से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। ओडिशा में विकास कार्यों को गति देने के लिए सीएम माझी ने पीएम मोदी से यह मुलाकात की। सीएम माझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी को आभार जताया।

उधर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, “ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।” सीएम माझी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि आज पीएम मोदी से मिलकर विभिन्न विकास कार्यों और केन्द्र-राज्य समन्वय पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। यह मुलाकात ओडिशा में विकास कार्यों को गति देने और केंद्र-राज्य सहयोग को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

माझी ने पोस्ट में लिखा, “आज मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं ओडिशा के विकास के लिए उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं। इस अवसर पर ओडिशा के विभिन्न विकास कार्यों, भावी कार्य योजनाओं, केंद्र-राज्य समन्वय और राज्य के समग्र विकास को गति देने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। केंद्र और राज्य मिलकर एक समृद्ध ओडिशा, एक विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article