बलरामपुर| जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 और 28 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। 27 सितंबर की शाम 5:30 बजे सीएम योगी मां पाटेश्वरी स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे और वहीं से तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर जाएंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन 28 सितंबर की सुबह सीएम योगी घुघुलपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे वे नवनिर्मित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा सुबह 11:25 बजे मुख्यमंत्री मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम का यह दौरा बलरामपुर जिले में शिक्षा और विकास की नई सौगात लेकर आएगा।