फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जुलाई माह के सीएम डैशबोर्ड विकास कार्यों की समीक्षा बैठक (Review Meeting) आयोजित की गई। बैठक में फर्रुखाबाद जनपद की कुल रैंकिंग 26वीं रैंक रही। बैठक में 29 विभागों की 65 योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा में कई विभागों के कार्यों की स्थिति चिंताजनक पाई गई। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग को दैनिक विद्युत आपूर्ति के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन के चलते 70वां रैंक मिला।
ग्राम्य विकास विभाग के डीएनआरएल एमआरएफ सीआईएफ कार्यक्रम को 42वां रैंक प्राप्त हुआ। प्राथमिक शिक्षा विभाग के मध्यान्ह भोजन और विद्यार्थियों की उपस्थिति 65वीं रैंक पर रही। उद्योग विभाग की ओडीओपी वित्त पोषण योजना में 65 रैंक आई। नियोजन विभाग की फैमिली आईडी योजना में 24 रैंक रही। पंचायतीराज विभाग की 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत योजना को 42 रैंक मिली। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 में 45 रैंक आई। जलजीवन मिशन में 58 रैंक मिली। कृषि विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि में 30 रैंक रही। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की सड़क निर्माण योजना में 39 रैंक आई। चिकित्सा विभाग की टैली रेडियोलॉजी में 50 रैंक रही।
पर्यटन विभाग की पर्यटन राज्य योजना में 66 रैंक आई। पीडब्ल्यूडी की नई सड़कों के निर्माण में 36 रैंक मिली। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से नाराजगी जताई और अगले माह रैंकिंग में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जनपद की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए अधिकारी, जिला विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


