नई दिल्ली। दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले दिल्ली की सियासत गरमा गई है। इस बीच रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं।
उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी 80 साल के हो गए। उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया है। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल तक नहीं पाते। रमेश बिधूड़ी अपने काम पर वोट मांगें। मेरे पिता को गाली देकर वोट नहीं मांगें। उन्होंने मेरे पिताजी को गालियां दीं। देश की राजनीति घटिया स्तर पर पहुंच चुकी है। बिधूड़ी बताएं कि 10 साल में लोगों के लिए उन्होंने क्या किया?
आतिशी ने कहा कि इस देश की राजनीति इस घटिया स्तर पर गिर सकती है, मैंने कभी नहीं सोचा था। वे (रमेश बिधूड़ी) अपने काम पर वोट मांगे। वे दक्षिण दिल्ली से दस साल सांसद रहे हैं।
बिधूड़ी ने क्या कहा था?
कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के पिता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थी फिर सिंह हो गईं। केजरीवाल ने तो बच्चों की कसम खाई थी लेकिन आतिशी ने तो अपना बाप बदल लिया।