28 C
Lucknow
Saturday, August 16, 2025

बर्ड फ्लू को लेकर सीएम सतर्क, सभी जिलों में अलर्ट

Must read

– पशुपालन एवं स्वास्थ्य विभाग को निगरानी बढ़ाने के सीएम योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ: कई पशु व इंस्टिट्यूशनल पोल्ट्री फार्मों में बड़ी संख्या में पक्षियों एवं पालतू बत्तखों की मौत के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एच5 एवियन इन्फ्लुएंजा (bird flu) के संभावित खतरे को देखते हुए सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि विपणन, राजस्व, नगर विकास और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा है। उन्होंने विशेष रूप से पोल्ट्री फार्म, जलीय पक्षियों के आवास और स्वास्थ्य की निगरानी बढ़ाने तथा समय-समय पर सैंपल जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की तत्काल सूचना दी जाए। एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्रों में बायो-सिक्योरिटी उपाय सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग ने टीमों को सक्रिय कर दिया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग को संभावित मानवीय संक्रमण से निपटने की तैयारी रखने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय संगठनों से समन्वय बनाकर सतर्कता और निगरानी के सभी मानकों पर काम करने पर जोर दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article