28 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी शिवलिंग, इसकी भी खुदाई जरूरी: अखिलेश यादव 

Must read

सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना: विकास के बजाय विनाश का आरोप

 

लखनऊ(प्रशान्त कटियार)। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता में योगी सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी शिवलिंग है, इसकी खोदाई होनी चाहिए।अखिलेश यादव ने योगी सरकार की विकास योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि “उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखाएं हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए तो वे कुंभ मेले में होने वाली अव्यवस्थाओं की पोल खोल देंगे। सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि “कुंभ में आने का किसी को आमंत्रण नहीं दिया जाता, लोग स्वेच्छा से आते हैं।” उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा, “क्या यह चालू हुआ?अखिलेश यादव ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया, कहकर कि “यहां हारने वाले को हार का और जीतने वाले को जीत का विश्वास नहीं होता।” उन्होंने मांग की कि चुनाव बैलेट से कराए जाएं। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने नये साल पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2027 का मिशन सपा सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को धार्मिक सीएम तो बताया, लेकिन कहा कि वे विजनरी नहीं हैं। अखिलेश यादव ने सपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल पेश किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक लोग सपा के साथ हैं।अखिलेश ने चेतावनी दी कि वे देख रहे हैं कि किस तरह से आरक्षण पर डाका डाला जा रहा है और संविधानिक मूल्यों को किनारे किया जा रहा है। इस प्रकार, अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की स्थिति को मजबूत करते हुए योगी सरकार की नीतियों और योजनाओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जो आगामी चुनावों में राजनीतिक माहौल को प्रभावित कर सकते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article