किन्नौर: बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इस समय तबाही मची हुई है। मंडी, कुल्लू और शिमला समेत कई जिलों में हालात बिगड़ने पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 500 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, जिससे आवाजाही ठप हो गई है। किन्नौर (Kinnaur) ज़िले के एक नाले में अचानक आई बाढ़ से अफरा-तफरी मच गई, जबकि कई जगह चलती बसों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। बद्दी में एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस यात्रा पर निकले सैंकड़ों यात्री अभी भी फंसे हुए हैं।
बद्दी में पुल बहने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बादल फटने के बाद आए सैलाब में ये पुल चंद ही सेकेंड में बह जाता है। यात्रा पर निकले सैंकड़ों यात्री फंस गए है। इसकी खबर लगते ही मौके पर आईटीबीपी पहुंची। आईटीबीपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। खबरों के मुताबिक, अभी तक 413 से ज्यादा श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है। प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए इस धार्मिक यात्रा को स्थगित कर दिया है।
प्रशासन ने किन्नौर कैलाश यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है। इसके अलावा हिमाचल के अन्य कई जिलों में भरी बारिश के कारण आज सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिया गया हैं। चंडीगढ़-मनाली हाईवे लगातार तीसरे दिन बंद है। आपको बता दें मानसून सीज़न में अब तक 192 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 1852 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।


