फर्रुखाबाद: एक ओर केंद्र और राज्य सरकारें स्वच्छ भारत मिशन पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर ब्लॉक कमालगंज की ग्राम पंचायत सर्फाबाद की जमीनी हकीकत इस मिशन को मुंह चिढ़ा रही है। पूरे गांव में नालियां बजबजा रही हैं, गंदगी का आलम ऐसा है कि लोग डेंगू, मलेरिया और त्वचा रोग जैसी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं।
बारिश के मौसम में जहां शासन स्तर से जगह जगह एंटी लार्वा स्प्रे और चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है, वहीं सर्फाबाद में नालियों की सफाई न होने के कारण मक्खी, मच्छर और बदबू से लोगों का जीना दूभर हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी से लोग नाराज़ हैं और जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सफाई अभियान चलाकर नालियों की स्थिति सुधारने की मांग की है।