फर्रुखाबाद। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर की गई। सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने गंभीर वातावरण में मौन धारण कर देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट, जिला आबकारी अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर शहीदों के त्याग और बलिदान को स्मरण किया।
बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान
जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि शहीदों की कुर्बानी केवल इतिहास का हिस्सा नहीं, बल्कि आज के प्रशासनिक दायित्वों और नागरिक कर्तव्यों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा की भावना, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर देशभक्ति और सम्मान के भाव से ओतप्रोत नजर आया। अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे तथा शहीदों के आदर्शों को अपने कार्य व्यवहार में अपनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here