फर्रुखाबाद: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि के अवसरपर जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में स्वच्छता और श्रमदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी, उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला गंगा समिति परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल और विभोर सोमवंशी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि सुरेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करने और स्वच्छता को अपनाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर रचना ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में तनु, विकास, मोंटी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव सोमवंशी ने किया, जबकि राहुल वर्मा ने व्यवस्था की देखभाल की। इस आयोजन के माध्यम से महात्मा गांधी के स्वच्छता और सेवा के आदर्शों को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।


