शाहजहांपुर:जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा Rahul Gandhi द्वारा 07 अगस्त 2025 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में “The foundation of the constitution is the vote, Vote has been destroyed” विषय पर चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश से जुड़े दो मतदाताओं के नाम अन्य राज्यों की मतदाता सूचियों (voter list) में भी दर्ज होने का दावा किया था।
राहुल गांधी ने तथ्यों के रूप में 16 मार्च 2025 को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाले गए आंकड़े प्रस्तुत किए। इनमें आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एस.पी. श्रीवास्तव (EPIC नं. FPP6437040) और विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह (EPIC नं. INB2722288) के नाम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों की विधानसभाओं की मतदाता सूचियों में दर्ज होने की बात कही गई थी।
जांच में पाया गया कि वर्तमान में आदित्य श्रीवास्तव का नाम केवल बैंगलोर अर्बन की विधानसभा 174 महादेवपुरा (बूथ संख्या 458, क्रमांक 1265) में है, जबकि विशाल सिंह का नाम केवल बैंगलोर की विधानसभा 174 महादेवपुरा (बूथ संख्या 513, क्रमांक 926) में दर्ज है। इनके नाम उत्तर प्रदेश की विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व और विधानसभा 390 वाराणसी कैंट की मतदाता सूची में नहीं पाए गए।
इस प्रकार, उत्तर प्रदेश के संदर्भ में प्रस्तुत किए गए तथ्य सही नहीं पाए गए। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूचियों की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार अपडेट और सत्यापन कार्य जारी है।