फर्रुखाबाद: भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल (women industry trade delegation) नगर इकाई की बैठक में महिला नगर अध्यक्ष निर्मला राजपूत ने अपनी नगर कार्यकारिणी घोषित (City executive announced) की और संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
संगठन के प्रदेश मंत्री राजीव अग्रवाल किला वाले के निवास टाउन हाल पर नगर कार्यकारिणी की बैठक हुई नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन के दौरान महिला नगर अध्यक्ष निर्मला राजपूत ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी कार्यकारिणी में शकुंतला शिवलता मोहिनी डोली प्रिया शाक्य, सीमा शाक्य, महारानी शाक्य, अनीता, मोनी लक्ष्मी, व जानकी शुक्ला को शामिल किया गया।
इस मौके पर संगठन की प्रदेश मंत्री राजीव अग्रवाल,महिला जिला अध्यक्ष प्रीति तिवारी, जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता जिला संयोजक सुभाष अग्रवाल, आनंद मोहन वर्मा, आनंद गुप्ता, नीतू शुक्ला, अर्चना द्विवेदी प्रीति मिश्रा, पुष्पा अवस्थी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।