फर्रूखाबाद: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi के द्वारा में वोट चोरी का पर्दाफाश करते हुए आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा हेतु voter list में हुई व्यापक पैमाने पर अनियमितताओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार एवं चुनाव आयोग के गठजोड़ का खुलासा किया और इससे संबंधित सारे साक्ष्य मीडिया के समक्ष रखे थे ।
राहुल गांधी द्वारा निडरता पूर्वक किए गए इस खुलासे को जन जन तक पहुंचाने के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर मिश्रा एडवोकेट ने मोहल्ला पलड़िया में राजन शुक्ला के निवास पर कांग्रेस जन को एवं व्यापारी वर्ग को एकत्रित करके राहुल गांधी की पी सी दिखाकर मीडिया से बातचीत की
इस मौके पर votechori.in ऐप पर एवं दिए गए नंबर पर काल करके मौजूद लोगों को जोड़ा। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण राकेश सारस्वत , सलीम खान , अशोक राठौर,नजर भाई, अतीक सलमानी, वीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट , व्यापारी अंकित शर्मा , अंशु महान,अमर मिश्रा, जुल्फिकार फैसल,लियाकत भाई, मुकीम भाई,विष्णु मिश्रा,शब्बू,राजन शुक्ला, वात्सल्य मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहेl