लखनऊ: राजधानी के ईदगाह इलाके में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुबग्गा डिपो से आ रही सिटी बस (City bus) और हरदोई की ओर जा रही Scorpio में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आ रही थी और सामने से आ रही बस को देखकर चालक नियंत्रण खो बैठा।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर अक्सर सड़क हादसे होते हैं


