फर्रुखाबाद: नगर (Citizens) में लोग असुरक्षा एवं भययुक्त जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। युवाओं की बदलती रुचि और व्यवहार वरिष्ठों को रास नहीं आ रहा है। उस पर हर हो रहीं अपराधिक वारदातें (criminal incidents) और चिंता पैदा कर रहीं हैं। इतना स्वच्छंद और अनियंत्रित वातावरण पिछले कई वर्षों में नहीं देखा गया। देर रात तक अराजक युवाओं का सड़कों पर निरुद्देश्य घूमना हर दूसरे दिन लड़ाई झगड़ा करना जहां एक ओर युवाओं के लिए खतरा बनी हुआ है वही बड़ों के लिए यह चिंता में का विषय है। पुलिस का गस्त तो होता है लेकिन पुलिस का भय लड़कों में दिखाई नहीं दे रहा ऐसे में यदि जागरूक नहीं हुआ गया तो आने वाले समय में स्थित और भी अनियंत्रित हो जायेगी।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला का इस संदर्भ में कहना है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की जानी चाहिए रात में अनावश्यक रूप से घूमने वाले युवकों पर नियंत्रण लगाया जाना चाहिए और लड़ाई झगड़ा करने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पुलिस का अगस्त बधाई जाने की मांग की है। उनका कहना है कि शहर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां पर इन दोनों अराजकता का वातावरण देखने को नहीं मिल रहा है इसको लेकर व्यापारी समाज में भी चिंता व्यक्त बनी हुई है।
भारतीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि वह व्यापारियों और पुलिस के साथ में होने वाली बैठक में मुद्दे को उठाएंगे और सुरक्षा के लिए पुलिस को जागरूक करने के बाद एसपी से कहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस का नागरिकों से व्यवहार अच्छा होना चाहिए लेकिन इसका गलत फायदा उठाकर अराजक तत्व कहीं हावी न हो जायें ये भी ध्यान रखना होगा।