फर्रुखाबाद। क्षेत्र में चल रही भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हल्की बदली के बावजूद गर्मी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। लोग पसीने से तरबतर नजर आए और आवश्यक कार्यों के अलावा घरों से बाहर निकलना भी कठिन हो गया है।
चिकित्सकों ने नागरिकों को सलाह दी है कि तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए अनावश्यक बाहर न निकलें। वहीं, गर्मी के कारण संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका भी जताई जा रही है। पशु-पक्षी और अन्य जीव भी इस भीषण गर्मी से बेहाल हैं।