– जनसमस्याओं को लेकर उमड़ी भीड़, संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) परिसर में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मंडलायुक्त रोशन जैकब ने स्वयं उपस्थित होकर जनसुनवाई की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान मंडलायुक्त के समक्ष बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे, जिन्होंने प्लॉट आवंटन, भवन नक्शा पास कराने, अतिक्रमण, और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में एलडीए उपाध्यक्ष, अपर सचिव, अभियंता, राजस्व अधिकारी सहित जलकल, नगर निगम, विद्युत, और आवास विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने विभागीय मामलों से जुड़ी शिकायतों को संज्ञान में लिया।
मंडलायुक्त ने जनसुनवाई में आए मामलों के डिजिटल ट्रैकिंग और फॉलोअप की भी बात कही, ताकि नागरिकों को समयबद्ध समाधान मिल सके।
कई फरियादियों ने बताया कि पहली बार उनकी बात को गंभीरता से सुना गया और मौके पर ही समाधान की पहल हुई। इससे नागरिकों में प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर भरोसा बढ़ा है।