छठ महापर्व: घाटों की तैयारी और श्रद्धालुओं की उत्साही तैयारियां शुरू

0
17

फर्रुखाबाद| लोक आस्था का महापर्व छठ जिले में 25 अक्टूबर को भव्य रूप से मनाया जाएगा। पर्व की शुरुआत शनिवार को परंपरागत रूप से होगी, जिसमें व्रती महिलाएं चने की दाल, लौकी और भात का प्रसाद बनाकर सूर्य देव की आराधना की शुरुआत करेंगी।पर्व की तैयारियों को लेकर पांचाल घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की सफाई और समतलीकरण का कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। घाटों को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन और स्थानीय समाजिक संगठनों ने मिलकर विशेष प्रयास किए हैं।शहर में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़े लोगों में पर्व को लेकर गहरी श्रद्धा और उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं और पुरुष पूजा सामग्री जुटाने, घाटों की सजावट और प्रसाद की तैयारियों में व्यस्त हैं। रविवार को ‘खरना’ का आयोजन होगा, जिसमें व्रती महिलाएं गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करके 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी।सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि मंगलवार को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर यह पवित्र व्रत पूर्ण होगा। फतेहगढ़़ निवासी रोमा ने बताया कि छठ महापर्व में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है और घाट पर हर तरह की व्यवस्था की जाती है।
व्रती महिलाओं की सावधानीपूर्ण तैयारियों में छठ महापर्व के प्रसाद की शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है। सेनापति निवासी सोनी ने बताया कि इस अवसर पर सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए बांस से बने डाले का प्रयोग किया जाता है और सिंघाड़ा, मूली, शकरकंद, मौसमी सब्जियां तथा फल प्रसाद के रूप में रखे जाते हैं।
इस मौके पर घाट पर अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे और उन्होंने इस पर्व को लेकर अपनी भक्ति और उत्साह प्रकट किया। पर्व की धूम शहर के हर कोने में दिखाई दे रही है और श्रद्धालुओं का मानना है कि छठ महापर्व अपने जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here