चोरी और गुम हुए 170 मोबाइल बरामद, 35 लाख से अधिक की कीमत, असली मालिकों को लौटाए गए फोन

0
25

लखनऊ| राजधानी लखनऊ पुलिस ने दिवाली से पहले जनता को बड़ी राहत दी है। पुलिस ने चोरी और गुमशुदगी की घटनाओं में दर्ज 170 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 35 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
साइबर सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी ट्रैकिंग के माध्यम से यह बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक समारोह आयोजित कर मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे। इस दौरान कई लोगों की आंखें खुशी से भर आईं जब महीनों पहले खोए मोबाइल फिर से उनके हाथों में लौटे।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस आयुक्त ने कहा कि नागरिकों को अपने गुम हुए मोबाइल की तुरंत रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लखनऊ पुलिस की इस सफलता ने शहर में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है। दिवाली के मौके पर यह खबर आम जनता के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here