नलकूप के ट्रांसफार्मर से उपकरण चोरी

0
12

फर्रुखाबाद। खेत पर लगे नलकूप के ट्रांसफार्मर से चोरों ने समान पर कर दिया। वीरता ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
दी गयी तहरीर में प मीरा देवी पत्नी स्व0 सुभाष सिंह निवासी ख़िमसेपुर थाना मोहम्मदाबाद
ने कहा कि उसके खेत पर विद्युत नलकूप लगा हुआ है,सुबह गांव के लोग जब खेतों की तरफ गए तो पाया कि पीड़िता के खेत का नलकूप का ट्रांसफॉर्मर विद्युत खंभों के नीचे जमीन पर पड़ा है, और उसका सामान चोरी हो गया है। सूचना पर प्रार्थिनी खेत पर पहुंची और पाया कि वास्तव में ट्रांसफॉर्मर से सब सामान गायब है। ये देखकर प्रार्थिनी के होश उड़ गए, वर्तमान समय में खेतों में आलू की फसल बोई गई है, सिंचाई अति आवश्यक है। ऐसी परिस्थितियों में घटना का भौतिक सत्यापन करवाकर अभियोग पंजीकृत करने के साथ कार्यवाही आपेक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here