कायमगंज (फर्रुखाबाद)। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अताईपुर जदीद गांव में शुक्रवार देर रात एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई। स्थानीय पशुपालक ब्रजकिशोर शाक्य की भैंस, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है, अचानक गायब हो गई। सुबह जब ब्रजकिशोर अपने बाड़े में भैंस को देखने गए, तो उन्होंने पाया कि भैंस वहां मौजूद नहीं है। घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत अपने परिवार को दी और फिर पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, चोरों ने घने कोहरे और भीषण सर्दी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। भैंस को बाड़े से कुछ दूरी तक पैदल ले जाकर फिर लोडर वाहन में लादकर फरार हो गए। घटनास्थल पर लोडर के पहिए के निशान भी मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि भैंस को वाहन में ले जाया गया।
ब्रजकिशोर शाक्य ने बताया कि कुछ समय पहले भी उनके भाई की दो भैंसे इसी तरह चोरी हो चुकी हैं, जिनका आज तक कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि सुबह जब वह रोज की तरह जानवरों के पास सानी लगाने पहुंचे, तो भैंस गायब मिली। भैंस के पैरों के निशान और रास्ते में पड़े कूड़े के पास लोडर के पहियों के निशान देखकर यह स्पष्ट हो गया कि चोरों ने भैंस को लोडर में लादकर ले गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आस-पास के क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ा दी है और संदिग्धों की तलाश में पेट्रोलिंग भी तेज कर दी है। ग्रामीणों में इस चोरी को लेकर रोष और चिंता दोनों का माहौल है, क्योंकि यह घटना इलाके में बढ़ती चोरी की वारदातों की ओर इशारा करती है।
यह घटना पशुपालकों के लिए गंभीर चेतावनी है कि सर्दियों और घने कोहरे का फायदा उठाकर चोर आसानी से ऐसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।






